भारतीय किसान यूनियन ने भागीरथी गंगा मैया मत्स्य पकड़ने की ठेकेदारी को खत्म करने के लिए अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने भागीरथी गंगा मैया मत्स्य पकड़ने की ठेकेदारी को खत्म करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी के सिंह के लिए ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा तालाब भू माफिया के हवाले गंगा मैया को भी कर दिया गया यह भू माफिया नियम विरुद्ध हजारों बीघा तालाब पर काबिज है। प्रशासन पूरा संरक्षण दिए हुए हैं गंगा मैया पर काबिज़ करना सहन नहीं किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना व जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र पाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा जिस तरह गंगा मैया में मछलियों द्वारा गंदगी को साफ किया जाता है हम हिंदू लोग मछलियों को दाना डालते हैं इस पुनीत कार्य समझते हैं। हमारे सामने मत्स्य के ठेकेदारों द्वारा मछली पकड़वाई जा रही है जो अपराधिक काम है जब गंगा मैया में मछली नहीं रहेगी तो उसकी सफाई और गंदगी कैसे दूर होगी।

अरविंल धारा कैसे रहेगी उन्होंने कहा जिला प्रशासन इन माफियाओं पर लगाम कैसे इन पर कठोर कार्रवाई की जाए यहमत्स्य के सबसे बड़े माफिया हैं और मत्स्य विभाग के साठगाठ से नियम विरुद्ध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा हम किसी भी कीमत पर मत्स्य को नहीं पकाडनेदेंगे गंगा मैया से चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े कछला घाट से शुरू होगा मछली पकड़ने के विरोध में आंदोलन इस अवसर पर जिला प्रमुख महासचिव ने कहा यह सरकार बाबा योगी नाथ जी की है फिर इतना घिनौना कार्य क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह आवाज राष्ट्रीय शिविर इलाहाबाद में भी उठाया जाएगा उन्होंने कहा इस आंदोलन के लिए राष्ट्रीय नेताओं से वार्ता की जाएगी इस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह ने कहा इन माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई करने से जिला प्रशासन कतरा रहा है क्योंकि इससे पूर्व भी इन माफियाओं की पूरी खोली गई इन्हें पूरा संरक्षण प्रशासन दिए हुए हैं। अब यह लड़ाई भारतीय किसान यूनियन आर पार के साथ लड़ेगी पवन गंगा मैया के लिए उसके जल शुद्धिकरण के लिए मत्स्य पकडवाने का प्रवलविरोध किया जाएगा आज सदर तहसील दातागंज तहसील सहसवान तहसील के पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से दातागंज के वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष बाबा सूरजपाल सिंह सहसवान तहसील के जिला सचिव रणवीर सिंह और पप्पू भैया राजपाल सिंह यादराम सिंह रामदास शिवदयाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.