किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का ज्ञापन सौंपा
धरने का आयोजन और प्रमुख मांगें
अलवर: आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बिना महावर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय गेट पर धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
मुख्य मुद्दे और मांगें
प्रदेश संयोजक दिव्येंदु शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी और फरवरी में किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जाए। उन्होंने किसान भवन को निजी हाथों से मुक्त करने और किसानों को दिलवाने की भी मांग की। इसके अलावा, उन्होंने ओला बस्ती में फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा देने की भी मांग की।
धरने में मौजूद किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
धरने में जिला प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष विजय सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, और रामगढ़ पंचायत अध्यक्ष हंसराज गर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।