राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
जनपद में चलाया गया स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान
बदायूं: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा समेत अन्य महापुरुषों की मूर्तियों और पार्कों की साफ-सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार ने बताया कि यह अभियान डॉ. अंबेडकर की जयंती की तैयारियों के अंतर्गत चलाया गया है। इसका उद्देश्य जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, साथ ही बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।
मूर्तियों पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि, कार्यक्रमों का आयोजन
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके जीवन, विचारों और योगदान पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समानता, सामाजिक न्याय और स्वच्छता के प्रतीक डॉ. अंबेडकर
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाती है। यह दिन समानता, सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वच्छता जैसे मूल्यों की पुनः स्थापना का प्रतीक है। डॉ. अंबेडकर ने हमेशा स्वच्छता को समाज में बदलाव का आधार बताया और सामाजिक न्याय की अलख जगाई।
संविधान निर्माण में दिया अतुलनीय योगदान
अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब का अतुलनीय योगदान रहा है। उनके विचार आज भी समाज को एकता, समरसता और संवैधानिक मूल्यों की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
बाबा साहब की जयंती न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, बल्कि यह उनके विचारों को आचरण में उतारने का संकल्प लेने का अवसर भी है। जनपद में चलाया गया स्वच्छता अभियान और आगामी कार्यक्रम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि हैं।