भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती समारोह का आयोजन
काव्य-पाठ और भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
रामपुर, 18 दिसंबर : रामपुर स्थित राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती (25 दिसंबर) के उपलक्ष्य में काव्य-पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा के निर्देशन तथा रोवर लीडर डॉ. राजेश कुमार के संचालन में किया गया। इसमें महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
काव्य-पाठ और भाषण प्रतियोगिता के परिणाम
काव्य-पाठ प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और उनकी कविताओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। इस प्रतियोगिता में रिया क़ायनात (बीएससी प्रथम सत्र) ने प्रथम, मोहित सोनी (बीएड द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय और भूरा कुमार (बीए तृतीय सत्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अटल जी और सुशासन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में मोहित सोनी (बीएड द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, सान्या श्रीवास्तव (बीए तृतीय सत्र) ने द्वितीय और भूरा कुमार (बीए तृतीय सत्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल और संबोधन
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा और मूल्यांकन डॉ. बिजेन्द्र सिंह, डॉ. माया भारती, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गजेन्द्र सिंह और डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अटल जी राजनीति और साहित्य दोनों क्षेत्रों में समान रूप से सक्रिय और सम्मानित रहे, जो उनके बहुमुखी व्यक्तित्व का परिचायक है।
कार्यक्रम का आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार; एनसीसी अधिकारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह और रेंजर लीडर डॉ. माया भारती ने किया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रोवर लीडर डॉ. राजेश कुमार ने किया।