सिकंदराबाद। संत रविदास की 647वी जयंती के उपलक्ष में नगर स्थित खत्रीवाड़ा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मीराज सिंह उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने पूरे विश्व में प्रेम और सद्भाव का प्रकाश फैलाया जिसको जाग्रत करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का आयोजन जाटव समाज की तरफ़ से किया गया। इस मौक़े पर नगर पालिका चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित, अजय पिपिल , अमर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।