राज्यमंत्री के प्रयासों से भाखड़ा वियर का होगा आधुनिकीकरण, टॉप हिंग्ज ऑटोमेटिक गेट तकनीक का होगा प्रयोग

प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट जिसमें बिना सेंसर, बिना विद्युत और बिना मैनपॉवर के संचालित होगा वियर

10.56 करोड़ रुपए की लागत से होगा आधुनिकीकरण, 15 जून तक होगा तैयार

रामपुर: तहसील बिलासपुर में भाखड़ा वियर के आधुनिकीकरण को लेकर शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के प्रयासों से भाखड़ा वियर पर उत्तर प्रदेश के पहले प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10.56 करोड़ रुपए की लागत से टॉप हिंग्ज ऑटोमेटिक गेट बनाए जाएंगे जो बाढ़ के दौरान नदी में जल स्तर बढ़ने पर स्वतः ही सक्रिय हो जाएंगे। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने बताया कि भाखड़ा वियर से 2 नहरें निकलती हैं, जो हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा से आच्छादित करती हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस होने के उपरान्त इस भाखड़ा वियर से निकलने वाली नहरों में जरूरत के अनुरूप पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी जिसके परिणामस्वरूप किसानों को निर्बाध रूप से नहरों के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मिलेगी। अधिशासी अभियंता नहर खंड नवीन कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आधुनिकीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भाखड़ा वियर बिना सेंसर, बिना विद्युत और बिना मैनपॉवर के सिर्फ पानी के दबाव से संचालित हो सकेगा। यह उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक तकनीक से लैस पहला प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट पर 15 दिसंबर से कार्य शुरू करा दिया जाएगा और आगामी 15 जून 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.