
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन एकताशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. मतीन खान व जिला अध्यक्ष डॉ. उवेस खान ने एक गरीब व्यक्ति की 5-6 साल की बेटी जो कि जन्म से सुनने व बोलने में असमर्थ है जिस के इलाज के लिए उसका पिता दर दर भटक रहा है आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद डॉक्टर का कहना है ये बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत नही हो सकता इस मे आपको कम से कम 8 लाख रुपये देने होंगें जिस से गरीब बहुत परेशान था जिस की परेशानी को देखते हुए भाकियू एकताशक्ति ने स्वयं भी सहायता करने व उस बेटी के इलाज के लिए सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आवेदन करा कर ज़िला अधिकारी रामपुर के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गरीब व्यक्ति की आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई इस मौके पर डॉ. मतीन खान , डॉ.उवैस खान, मंडल मीडिया प्रभारी मोहम्मद जुनेद, हम्माद खान, रेहान साहब व शाबू खान आदि लोग मौजूद रहे.
