अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भाकियू (अनंत) का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

गाजियाबाद: आज प्रदेश कार्यालय लाल कुआं पर भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला अध्यक्ष शुभम त्यागी और युवा जिला अध्यक्ष शिवम त्यागी के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद नगर निगम और जिलाधिकारी को पहले दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई न होने के विरोध में आक्रोश व्यक्त करना था। ज्ञापन में सड़क और पटरी किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी।

भाकियू (अनंत) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह (औद्योगिक क्षेत्र, लाल कुआं) को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने में उपस्थित रहे।

धरने में उमड़ी भारी भीड़ और उनके आक्रोश ने नगर प्रशासन को संदेश दे दिया है कि उनकी मांगों की अनदेखी अब और नहीं की जा सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.