सिकंदराबाद– बुधवार को नगर में भाजपा कार्यालय पर लाभार्थी सम्पर्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क किया जाएगा। इस दौरान उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के संबंध में जानकारी ली जाएगी और उन्हें पत्रक दिया जाएगा।उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों तक देश की जनता के लिए अपना पल पल समर्पित किया है। शायद ही कोई घर परिवार होगा जो मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नही हुआ होगा। चाहे उज्जवला योजना हो, प्रधानमंत्री आवास हो, आयुष्मान कार्ड हो, 5किलो अनाज हो, मुद्रा योजना हो, शौचालय निर्माण हो, कोरोना का टीकाकरण हो, पेंशन योजना हो सभी ने बढ़ते भारत, बदलते भारत को महसूस किया है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान अबकी बार 400 पार को पूरा करने के लिए संकल्पित है।
जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कार्यशाला पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह लाभार्थी संपर्क अभियान जनता और कार्यकर्ता के बीच सेतु बनाने का अभियान है। हमें अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है। इस अवसर दीपक ऋषि, अरविंद दीक्षित, त्रिवेश गुप्ता , पिकी वोहरा, नरेंद्र सैनी, गौरव भाटिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।