नई दिल्ली। नई सरकार के गठन के बाद आखिरकार आज पूर्ण बजट पेश होने का दिन है। आम लोगों सहित मार्केट को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदें हैं। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। घरेलू शेयर बाजार ने हाल के दिनों में कई बार नई ऊंचाइयों को छूआ है। ऐसे में पूर्ण बजट को लेकर बाजार का क्या रुख रहता है, इस पर सबकी नजर है।
बजट से ढेरों उम्मीदें लिए घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 23 जुलाई को 236 अंक की मजबूती के साथ 80738.54 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी निफ्टी भी 51 अंक की बढ़त के साथ 24,560.30 के लेवल पर दिखा। शेयर मार्केट खुलने पर निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 में तेजी का रुख देखने को मिला। लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ खुले।