रामपुर: भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि “दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही है समाज के सौहार्द, सुरक्षा की भलाई
रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि “बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा।
नकवी ने कहा कि आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है। दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है।
नकवी ने कहा कि दंगों, दबगों, बलवों, बाहुबलियों की आफ़त के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इन्सान होता रहा है, दंगे इन्सान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो। मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है।
नकवी ने कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साज़िश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक ज़रूरी है।
नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण भी किया।
नकवी ने कहा कि बीजेपी से एलर्जी को बीजेपी विरोधियों की एनर्जी में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा, बीजेपी विकास में कमी नहीं करती तो विश्वास में कंजूसी नाजायज़ है।
नकवी सबसे पहले ज्वाला नगर में पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के आवास पर गए, वहां पर जाकर उन्होंने पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक आकाश सक्सेना से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद बिलासपुर में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रमोद जौहरी के आवास पर गए और उन्होंने वहां जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा।
इसके पश्चात वह बिलासपुर में कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख जी के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद शंकरपुर स्थित अपने आवास पर नकवी ने भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतर्गत सक्रिय सदस्यता के नवीनीकरण कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण , सदस्यता शुल्क ₹100 देकर कराया।
आज हुए विभिन्न कार्यक्रमों के अवसर पर कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, नगर विधायक आकाश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राकेश मिश्रा, ज्वाला प्रसाद गंगवार, प्रमोद जौहरी, मोहनलाल सैनी, कुलवंत औलख, चेतन पारुथी, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, अशोक बिश्नोई, भूकन लाल लोधी, कृष्ण अवतार लोधी, संजय पाठक, हरीश गंगवार, आदि उपस्थित रहे.