आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले, परंतु कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए– डीएसपी आदर्श दीप सिंह
आपात स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस जवानों को मॉक ड्रिल करवा कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए
ऐलनाबाद,सिरसा ( एम पी भार्गव )- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार आज डीएसपी आदर्श दीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सिरसा में पुलिस जवानों को आपात स्थिति में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने तथा विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को को मॉक ड्रिल करवा कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है। डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित किया तथा पुलिस जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आधुनिक दंगा विरोधी उपकरणों एवं साजोसामान से सुसज्जित जवानों ने पुलिस लाइन में अभ्यास किया। डीएसपी आदर्श दीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने अभ्यास किया तथा महत्वपूर्ण टिप्स बारे महत्वपूर्ण जानकारी ग्रहण की। विशेष रूप से चलाए गए अभ्यास के तहत पुलिस के जवानों को विषम परिस्थितियों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई । पुलिस लाइन में प्रशिक्षकों की टीम ने जवानों को दंगा निरोधक उपकरण जैसे लाठी, डंडा, केन-शील्ड, आंसू गैस तथा वाटर कैनन आदि का बारीकी से अभ्यास कराया। इसके अलावा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव बारे भी बताया।इस अवसर पर कानून व्यवस्था की विषम परिस्थितियों में जवान को आमजन के साथ किस प्रकार का आचरण करे, इसके संबंध में भी अवगत कराया। विषम परिस्थितियों से निपटने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को आधुनिक तौर-तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने बताया कि सिरसा पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों को समय-समय पर इस प्रकार की ड्रिल करवाई जाती है । उन्होने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास जारी रहेंगे। कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ड्रिल अभ्यास के साथ-साथ जवानों को आपदा प्रबंधन के बारे में भी बताया गया। आपातकालीन स्थिति में पुलिस को क्या करना चाहिए तथा किस प्रकार से स्थिति को नियंत्रण में करना चाहिए आदि के बारे में बताया व अभ्यास भी कराया। डीएसपी आदर्श दीप सिंह कहा कि प्रत्येक जवान को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से करनी चाहिए, तथा आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए। इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा, डीएसपी विकास कृष्णन व जिला पुलिस के जवान मुख्य रूप से मौजूद रहे ।