सावधान! बिजली बिल के नाम पर हो सकती है आपके साथ साइबर ठगी

Cyber Fruad Crime अगर आपको भी बिजली का बिल जमा न कराने पर कनेक्शन काटने का मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाएं। उस आए मैसेज को सबसे पहले उसकी पुष्टि करें। देखें कि क्या आया हुआ मैसेज बिजली विभाग का ही है या साइबर अपराधियों का। अगर मोबाइल मांगे तो जरूर चेक करें। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

फरीदाबाद। (Faridabad Crime News) अगर आपके पास बिजली का बिल जमा न कराने पर कनेक्शन काटने के बारे में कोई मैसेज आया है तो पहले उसे चेक कर लें। क्या यह मैसेज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का है या फिर साइबर ठगों का। दोनों के मैसेज में अंतर है।

आज अपना बिल जमा करवा दें, नहीं तो कटेगा कनेक्शन
अगर आपका बिल बकाया चल रहा है और जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक है तो मैसेज में आपका खाता नंबर और बकाया राशि का उल्लेख होगा। साइबर ठगों की ओर से जो मैसेज आ रहा है उसमें लिखा है कि आज अपना बिल जमा करवा दें, नहीं तो रात 9:30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा।

मोबाइल नंबर न मिलाएं और ऐसे मैसेज से रहें सावधान
ऐसे मैसेज के साथ मोबाइल नंबर भी दिया जा रहा है। मोबाइल नंबर न मिलाएं और ऐसे मैसेज से सावधान रहें। इस मैसेज को नजरअंदाज करें और न ही क्लिक करें। नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

बिजली निगम की कार्यकारी अभियंता उर्मिला ग्रेवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस मामले में जागरूक होने की जरूरत है। किसी भी तरह के मैसेज की पहले पड़ताल जरूर करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.