(सहारनपुर) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर यदि भ्रामक खबर फैलाई तो पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया, “हमें सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व पुलिस आरक्षी भर्ती को लेकर भ्रामक खबर फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, जिसको लेकर हमने अपना सूचना तंत्र व अन्य सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है। सोशल मीडिया से संबंधित सभी प्लेटफार्म पर भी हम नजर बनाए हुए हैं, यदि इस तरह का कोई मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत नियमानुसार विधिके कार्यवाही की जाएगी।