सावधान! सड़क पर लेन बदल कर ना चलें, आपको देख रहा ड्रोन; हो जाएगा भारी-भरकम चालान

Traffic Challan फरीदाबाद में सड़कों पर वाहन चलाने वाले जरा ध्यान दें। नहीं तो मोटा चालान कराने के लिए तैयार रहें। दरअसल भारी वाहनों पर नजर अब यातायात पुलिस द्वारा ही नहीं बल्कि ड्रोन द्वारा भी नजर रखी जा रही है। अब ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों का लगातार चालान कर रही है। हालांकि पुलिस समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देती रहती है।

फरीदाबाद। हाईवे पर लेन बदलकर चलने वाले भारी वाहनों पर अब यातायात पुलिस की नहीं ड्रोन द्वारा नजर रखी जा रही है। कई बार पुलिस को पता नहीं चलता कि वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियम का पालन कर रहा है या नहीं लेकिन ड्रोन से सटीक पता लग जाता है।

ड्रोन से वाहन का फोटो भी तुरंत खींच लिया जाता है, इससे चालक के पास कोई बहाना भी नहीं होता। इसलिए पुलिस लगातार लेन बदलकर वाहन चलाने वालों के चालान कर रही है। सोमवार को ऐसे 24 वाहनों के चालान (Traffic Challan) किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.