सावधान ! कस्टम अधिकारी बनकर साइबर ठग लोगों को लगा रहे हैं, चूना: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय वीडियो कॉल पर अनजान लोगों से बात न करें :- एसपी
ऐलनाबाद ,3 मार्च( एम पी भार्गव ) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आधुनिकता के इस युग में जालसाज दिन प्रतिदिन साइबर फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग नकली कस्टम ड्यूटी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि साइबर ठगी करने वाले सोशल मीडिया साइट या फोन कॉल पर अपने आप को कस्टम अधिकारी के रूप में पेश करते हैं, और कहते है कि आपके लिए जो विदेश से गिफ्ट और विदेशी मुद्रा आया है, वह मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है । अगर आप कस्टम ड्यूटी जमा नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जेल जाना होगा । इस तरह से लोग डर के मारे उनके खातों में पैसे डाल देते है,और साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा साइबर ठग अपने आपको कस्टम अधिकारी बता कर कहते हैं, कि आपके नाम का एयरपोर्ट पर कोरियर आया है,उसमें नशीली दवाइयां है, और फिर पुलिस कार्रवाई का भय दिखाकर खाते में पैसा डलवाने की बात कहते हैं, ऐसे साइबर ठगो से पूरी तरह से सावधान रहें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी गोपनीयता जानकारी सांझा न करें । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से समय-समय पर सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि आम जनता की खून-पसीने की कमाई को जालसाज उड़ा न सकें। किसी भी बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे,आपके बैंक खाते की गोपनीय जानकारी जैसे- ओटीपी, डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी आदि की मांग नहीं कर सकता । यदि कोई अधिकारी ऐसा करता है तो आप इसकी शिकायत संबंधित बैंक में या फिर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के ऑफर या लोभ लालच में आकर अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में न आएं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीडियो कॉल पर अनजान लोगों से बात न करें और न ही किसी तरह की वित्तीय जानकारी साझा करें । इसके अलावा संदिग्ध ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो । अपने डिवाइस को नियमित रूप से अपडेट रखें,ताकि आपको नवीनतम सुरक्षा मिलती रहे । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक वाई-फ़ाई नेटवर्क का उपयोग न करें, क्योंकि वे सुरक्षित नहीं हो सकते हैं,अपने बैंक खाते की जानकारी सुरक्षित रखें, और कभी भी अपने खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड की घटना हो जाती है,तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ।