रामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मतदान रंगोली प्रतियोगिता एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के सहयोग से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन गाँधी समाधि स्थित शहीद स्मारक स्थल पर किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में सभी तहसीलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न थीमों पर आधारित रंगोली बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर मतदान के लिए प्रेरित किया।
माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मतदान संबंधी स्लोगन, लोगो, अपील से संबंधित मेहंदी लगाकर लोगों को प्रेरित किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सैदनगर, द्वितीय स्थान रामपुर नगर व तृतीय स्थान चमरौआ की शिक्षिकाओं ने प्राप्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, एसडीएम सदर मोनिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, डिस्ट्रिक्ट स्वीप आईकन एवं सह प्रभारी स्वीप तृप्ति माहौर द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्ट रंगोली एवं मेहंदी कार्य की प्रशंसा की गयी।