कर्ज़दारों से परेशान होकर निसार अहमद ने खाया ज़हर, जिला अस्पताल में भर्ती, राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन पहुँचा

बरेली के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले निसार अहमद पुत्र नुसरत अली ने कर्ज़दारों से परेशान होकर ज़हर खा लिया। बताया जा रहा है कि रामपुर सिटी के कुछ लोगों द्वारा लगातार धमकियों और उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के धोबी घाट के पास की है, जहां निसार अहमद ने ज़हर खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

मोहम्मद उस्मान बबलू ने बताया कि निसार अहमद के घर पर कुछ कर्ज़दार आए थे, जो तीन-चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे। इसी दबाव के कारण निसार ने यह आत्मघाती कदम उठाया। राष्ट्रीय लोकदल ने इस घटना की निंदा की और आश्वासन दिया कि गरीबों और मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

घटना के बाद से क्षेत्रीय महासचिव फिरोज आलम खान, नगर अध्यक्ष मजहर अली बबलू और अन्य कार्यकर्ता भी अस्पताल में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.