बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इलाके में ढाई साल की बच्ची की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मासूम की मां ने बच्ची को छत से फेंककर मार डाला और बाद में डॉक्टर के पास ले जाकर दिखावा किया। घटना का खुलासा पांच दिन बाद तब हुआ जब बच्ची के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला?
कासमपुर गांव निवासी कासिम, जो एक फैक्ट्री में काम करता है, अपनी पत्नी अनम, दो बेटों और ढाई साल की बेटी अमानूर के साथ परसाखेड़ा में किराए के मकान में रहता है। 21 नवंबर को अनम ने बेटी के छत से गिरने की बात कहकर उसकी मौत की जानकारी दी। अगले दिन वह अपने मायके चली गई।
25 नवंबर को स्थानीय लोगों ने कासिम को बताया कि बच्ची गिरी नहीं थी, बल्कि उसे फेंका गया था। इसके बाद कासिम ने घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई। फुटेज में उसकी पत्नी अनम बच्ची को छत से फेंकते हुए नजर आई।
पुलिस कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
कासिम ने इस मामले की शिकायत परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज से की, लेकिन आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई करने के बजाय मामला दबाने की कोशिश की। जब कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कासिम ने मंगलवार को सीबीगंज थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा शव
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “महिला ने अपनी बेटी को छत से फेंका था। पूछताछ की जा रही है और इस घिनौने कृत्य के पीछे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।”
पिता ने लगाए संगीन आरोप
कासिम ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अनम किसी अन्य युवक से बात करती थी, और आशंका है कि बेटी ने यह सब देख लिया होगा, जिससे गुस्से में आकर उसने मासूम की हत्या कर दी।
आरोपी मां से पूछताछ जारी
पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग मासूम की निर्मम हत्या को लेकर स्तब्ध हैं।