बरेली: युवक ने ट्वीट कर मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध बताया, जांच के लिए अधिकारी पहुंचे मौके पर
बरेली: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलमास में स्थित मस्जिद का एक युवक द्वारा ट्वीट कर अवैध बताया गया। युवक के ट्वीट के बाद प्रशासन में हलचल मच गई और एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर समेत पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद का पिछला हिस्सा जांचा।
युवक का आरोप था कि मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध रूप से तालाब की भूमि पर बनाया गया है और वहां नया निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस ट्वीट को लेकर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और मस्जिद के पिछला हिस्से की जांच की।
गांव के निवासी इस्तखार खां ने बताया कि युवक द्वारा उठाया गया आरोप गलत है। उन्होंने बताया कि मस्जिद लगभग सौ साल पुरानी है और उस समय तालाब के किनारे बनाई गई थी। मस्जिद के पीछे का छज्जा करीब तीन-चार फीट तालाब में बढ़ाया गया था, लेकिन यह कोई नया निर्माण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में दोनों समुदाय के लोग आपस में शांति और प्यार से रहते हैं और कोई विवाद नहीं है।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि एक युवक की शिकायत पर मस्जिद की जांच की गई है। राजस्व टीम ने मौके पर जाकर मस्जिद के पिछला हिस्से की जांच की, जो तालाब में थोड़ी सीमा में बना हुआ है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में जांच जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि स्थिति की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।