- रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एवं फौजी बाबा राम किशोर वर्मा के संयोजन में नव निर्वाचित बाराबंकी नगर अध्यक्ष भाजपा सूरज सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंच को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे जनहितकारी कार्यक्रमों को नगर अध्यक्ष कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि सूरज सिंह पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष देवराज त्रिपाठी, सभासद प्रदीप मौर्या, समाजसेवी मधुलिका वर्मा, अर्पित वर्मा, कुशाग्र श्रीवास्तव, अभय सिंह, अर्जुन सिंह, शिव कुमार अवस्थी, सुनील मौर्या, कन्हैयालाल, रमेश रावत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।