- रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत एक और सफलता मिली है। जनपद बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में राइस मिल लूटकांड का फरार अभियुक्त नन्हे घायल हो गया।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम बेलहरा से सीतापुर बॉर्डर की ओर जा रही थी, तभी कैथा भुंड जंगल मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस को देखते ही संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश नन्हे के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बरामदगी और आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने नन्हे के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार, नन्हे राइस मिल में हुई लूट की घटना में वांछित था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस का बयान
एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 16 जनवरी की रात को राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम देने वाले इस आरोपी को मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्ती का प्रमाण है।