बलिया: थाना कोतवाली पुलिस ने कार से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, 121.60 लीटर शराब बरामद
बलिया: थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिंद्रा एंड महिंद्रा REXTON RX 270 XDI कार और 121.60 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण: 17 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली की पुलिस टीम, जिसमें उ.नि. राजू कुमार, का. मनोज कुमार, हे.का. दुर्गा यादव, का. पुनीत चौरसिया और का. विजय राय शामिल थे, जमुना बांध चाभी घाट के पास रात की गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार नंबर BR 07 PA 8007 को रोका। कार की तलाशी लेने पर 327 बोतलें आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की, 6 बोतलें ब्लेंडर प्राइड, 18 बोतलें रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट और 96 केन किंगफिशर बीयर बरामद हुईं। आरोपी रवि किशन पराशर (उम्र 32 वर्ष), निवासी सारन छपरा, बिहार को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग: अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 527/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार पुलिस टीम:
उ.नि. राजू कुमार
हे.का. दुर्गा यादव
का. मनोज कुमार
का. पुनीत चौरसिया
का. विजय राय
इस कार्रवाई से बलिया में अवैध शराब तस्करी पर एक बड़ा अंकुश लगाया गया है।