बलिया: पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने लगाए गंभीर आरोप

Holi Ad3

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पूर्व राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बलिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अखार गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार चौबे पर दुबहड़ पुलिस SP देवरंजन वर्मा, CO वैभव पांडेय पर लगाए आरोप, दुबहर SHO अजय त्रिपाठी पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के मामले में पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया पुलिस को अल्टीमेट जारी करते हुए तत्काल मामले की सही जांच कर मुकदमे को खत्म करने की मांग की है।

Holi Ad2

साथ ही मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। जहां पत्र में लिखा है कि मैं सुनील चौबे को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और पूर्ण रूप से उनके साथ खड़ा हूं। अपने ही सरकार में बलिया पुलिस के कार्रवाई से नाराज पूर्व मंत्री ने कहा पुलिस सरकार की छवि धूमिल कर रही है ,इस मामले में सुनील चौबे को न्याय दिलाने के लिए मैं किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.