बहराइच – जिले में हुए दंगे के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दंगा करने की FIR दर्ज कराई है। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब विधायक ने दावा किया कि उनके बेटे की हत्या की कोशिश भी की गई थी, और वह भी ज़िलाधिकारी (DM) की मौजूदगी में।
FIR में भाजयुमो नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव सहित 8 लोगों के नाम शामिल हैं। इन पर दंगा, पथराव, और जान से मारने की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला नगर कोतवाली में पंजीकृत किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना का ज़िक्र करते हुए विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि वह रामगोपाल की हत्या के बाद मौके पर गए थे, जहां उन पर पथराव और फायरिंग हुई थी। इस घटना ने शहर में तनाव बढ़ा दिया है और अब मामला सियासी तूल पकड़ रहा है।
पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।