बगड़ राजपूत में खुले में पड़े हैं मृत पशु, आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं

  • रिपोर्ट : अशोक महान

अलवर। ग्राम बगड़ राजपूत में नगर निगम अलवर द्वारा कचरा और पूरे अलवर का गंदा मवेशियों का मल-मूत्र डाला जा रहा है, जिसके कारण गांव में बदबू का माहौल बन गया है। इस गंदगी से मक्खियों का साम्राज्य फैल गया है और आवारा कुत्ते लोगों को दिन-प्रतिदिन काट रहे हैं।

गांव के निवासियों का कहना है कि ये आवारा कुत्ते मवेशी प्लांट से सीधे रोड की तरफ भागते हैं, जिससे रोड पर भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई गांव वालों ने बताया कि ये कुत्ते लगातार उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांववासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार केंद्रीय मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह यादव को अवगत कराया है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

गांव के लोग अब प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान किया जा सके और गांववासियों को राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.