बदायूँ: साप्ताहिक शुक्रवार परेड और पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण
बदायूँ: आज दिनांक 21-02-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, “डॉ. बृजेश कुमार सिंह” द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी, “शक्ति सिंह” द्वारा किया गया।
शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर जोर
परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई। इसके बाद, पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए पूरी ड्रिल की कार्यवाही भी करवाई गई। इस दौरान शस्त्रों के संचालन और उचित रख-रखाव के लिए भी अभ्यास कराया गया।
पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण
परेड के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “डॉ. बृजेश कुमार सिंह” ने रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गार्दरुम, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, पुलिस केन्द्रीय कैन्टीन, गैस एजेंसी, आरओ प्लांट, पुलिस कन्ट्रोल रूम, क्रिप्टो सेंटर, पुलिस रेडियो शाखा, पुलिस मॉर्डन स्कूल, आटा/मसाला चक्की, भोजनालय, पुलिसकर्मियों के बैरक और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारी
इसके बाद, उन्होंने आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आर.टी.सी. बैरक का निरीक्षण किया और कमियों को तत्काल सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उपस्थिति और नेतृत्व
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी शक्ति सिंह, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह और पुलिस लाइन के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।