बदायूँ: उझानी पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
बदायूँ: उझानी पुलिस ने 05 फरवरी 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर एक अज्ञात शव की शिनाख्त की। शव एक 25 वर्षीय युवक का था, जो हजरतगंज के जंगल में सरसों के खेत में पड़ा हुआ था। काफी प्रयासों के बाद, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से शव की पहचान 25 वर्षीय बन्टी उर्फ पिन्टू पुत्र भगवानदास निवासी कादरचौक, बदायूँ के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण एंटेमोर्टेम स्ट्रैंगल्यूशन (गला घोंटने) पाया गया।
मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और पूछताछ
उझानी पुलिस ने घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र स्व0 मुनेन्द्र राठौर निवासी कादरचौक, बदायूँ को गिरफ्तार किया। इस अभियुक्त की निशानदेही पर, घटना में प्रयुक्त बुलट मोटरसाइकिल और रक्त रंजित पेंचकस बरामद किया गया। इन्द्रपाल ने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि करीब पाँच-छह वर्ष पहले उसके छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, जिसे वह मानता था कि मृतक के परिवार ने हत्या की थी। इस रंजिश के कारण उसने अपने साले प्रदीप के साथ मिलकर बन्टी उर्फ पिन्टू को हत्या का शिकार बना दिया।
घटना का मोटिव और पूछताछ का विवरण
इन्द्रपाल ने बताया कि उसे हमेशा यह विश्वास था कि बन्टी उर्फ पिन्टू और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके भाई की हत्या की थी, इसलिए उसने रंजिश के कारण बन्टी की हत्या करने की योजना बनाई। इन्द्रपाल और प्रदीप ने बन्टी को शराब पिलाकर नशे की हालत में उझानी से हजरतगंज के जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या की, और फिर पेंचकस से उसके गले पर वार किया।
गिरफ्तारी का विवरण
अभियुक्त इन्द्रपाल को 07 फरवरी 2025 को बसोमा मोड़, बदायूँ दिल्ली हाइवे के पास गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी की जानकारी
- बुलट मोटरसाइकिल (नं. HR51-BQ-9155), घटना में प्रयुक्त
- एक पेंचकस, आलाकत्ल
अपराधी इतिहास
- मु0अ0सं0- 871/2010 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना कादरचौक
- मु0अ0सं0- 47/2021 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना कादरचौक
- मु0अ0सं0- 360/2022 धारा 376 भादवि व 6 पोक्सो एक्ट थाना जैतपुर
- मु0अ0सं0- 62/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस थाना उझानी
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम
- नीरज कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी
- उ0नि0 रविन्द्र सिंह, थाना उझानी
- हे0का0 738 अजय कुमार, थाना उझानी
- का0 01 नीशू कुमार, थाना उझानी