बदायूं: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

Holi Ad3

बदायूं से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गांधीनगर बदायूं में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस मौके पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि श्रद्धये नेता जी से जुड़े सैकड़ो संस्मरण ऐसे हैं जो आज याद आ रहे हैं,उन्होंने सदैव ही समाज के शोषित,पीड़ित,वंचित लोगों की आवाज़ को उठाने का कार्य किया,उन्होंने अकेले अपने दम पर समाजवादी पार्टी रूपी इतना विकराल वटवृक्ष खड़ा कर दिया।श्रद्धये नेता जी ने राजनारायण, डॉ0 राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर,बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समाज के हर कमज़ोर बर्ग के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया।जब जब वह सत्ता पर काबिज हुए तब तब तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।

Holi Ad2

देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों का शव उनके घर तक सम्मान से पहुंचे यह फैसला भी श्रद्धये नेता जी द्वारा लिया गया था।श्रद्धये मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बने।उनका जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था परंतु अपनी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण की भावना से वह राजनीति के शिखर तक पहुंचे।उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धये नेताजी हमेशा यह चाहते थे कि केंद्र की सरकार में समाजवादी पार्टी की भागीदारी हो जिससे समाज के हर वर्ग के लिये कल्याणकारी कार्य किये जा सकें,आज हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता उनको श्रद्धांजलि देने के लिये एकत्र हुए हैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी सभी सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बदायूँ से मा0 धर्मेन्द्र यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताकर संसद में भेजने का काम करें।
इस मौके पर जिलामहासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान,बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव,शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव,कैप्टन अर्जुन,विपिन यादव,संतोष कश्यप,ओमवीर सिंह,अशोक यादव,किशोरीलाल शाक्य,सतीश यादव,अहमद परवेज़ बबलू,नत्थूराम कश्यप,नरोत्तम सिंह,वैभव उपाध्याय, शुएब नकवी,मंतोष यादव,प्रदीप गुप्ता,निखिल यादव,चंद्रकेश यादव,फ़ीरोज़ खां, जमीर खां,डोरीलाल बघेल,फरजाना बी,प्रेमवती यादव,मधु सक्सेना,खजाना देवी,मोरसिंह जाटव,राहुल कुर्मी,जाहिद गाज़ी,पिंटू पटेल,हरिभान सिंह,राजपाल शर्मा,पुरुषोतम शर्मा,भावेश यादव,कमल यादव, रिंकी सरदार,आरती ठाकुर,बबिता कश्यप, शब्बू खान,अनुपम सुभाषिनी,इमा इज़हार,ज्योति वाल्मीकि,रामा कश्यप,विनीता कश्यप,रिंकी श्रीवास्तव,रामबेटी,भगवती,मिथिलेश कश्यप,अर्चना शर्मा,सुनीता यादव,प्रेमवती शाक्य,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.