बदायूँ: तीन दिन, 2 जनसभाए, अखिलेश यादव की दोनों जनसभाओं में जुटी ज़बरदस्त भीड़

बदायूँ में अखिलेश यादव की दो दिन में तीन जन सभाओं में जमकर भीड़ दिखी। ज़िला बदायूँ पिछले कई दशकों से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है। पूर्व में सलीम इकबाल शेरवानी लगातार बदायूं से सांसद रहे हैं, उनके बाद स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने बदायूं से लगातार दो बार चुनाव जीतकर संसद में बदायूं का प्रतिनिधित्व किया लेकिन 2019 के चुनाव में धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से कुछ हजार वोटो के अंतर से चुनाव हार गए थेमें में  इस बार समाजवादी पार्टी ने भी बदायूं जिले में पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है, वहीं भाजपा भी मौजूदा सीट को हाथ से नहीं निकलने देना चाहती। रही सही कसर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिवऔर स्व0 मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और कभी सपा में नंबर दो नेता रहे शिवपाल सिंह यादव ने बदायूँ आकर पूरी कर दी है, शायद यही वजह है कि बदायूं सीट इस समय हॉट सीट बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हाल फिलहाल में बदायूं का दौरा और जनसभाएं कर चुके हैं। वही समाजवादी पार्टी भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है। पिछले 2 दिन में अखिलेश यादव की बदायूँ में 3 जनसभाएं हुई हैं और जनता का भी अपार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है।
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सहसवान के गांव नाधा पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अखिलेश यादव यहां अपने चचेरे भाई और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और बदायूँ से लोकसभा उम्मीदवार आदित्य यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव की जनसभा के समर्थन में सुबह से ही सभा स्थल पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। बदायूं जिले के हर कोने से लोग अखिलेश यादव को सुनने पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव द्वारा भाजपा की नीतियों पर करारा प्रहार किया गया। अखिलेश यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन पर कहा कि ये केंद्र की भाजपा सरकार संविधान के साथ साथ लोगों की जान की भी दुश्मन है और भाजपा सरकार ने इसी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी करोड़ों रुपये चंदा ले लिया जिसका खुलासा इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक करने के बाद हुआ। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि बहुत से लोग मेरे जैसे हैं जिन्होंने ये वैक्सीन लगवाई ही नहीं है। उन्होंने इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.