Badaun: रमज़ानपुर मेले में शान ओ शौकत से उठी ठिलिया (गागर)

बदायूँ: जनपद के रमज़ानपुर में हजरत गूंगे शाह साहब रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पर उत्तर प्रदेश का मशहूर और कदीमी मेला व नखासा 17 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 3 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर 19 जनवरी 2025 को माघ माह के प्रथम रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शान-ओ-शौकत से ठिलिया (गागर) उठाई गई।

ठिलिया रमजानपुर गांव में सलमान जमीर उर्फ चाँद मियां, जो पूर्व मेला कमेटी के अध्यक्ष हैं, की कोठी पर पहुंची। यहां पर उन्होंने सज्जाद नशीन अफराद उर्फ छोटे मियां का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया, फूलों के हार डाले और मुंह मीठा कराया। ठिलिया जामा मस्जिद समेत अन्य निर्धारित स्थानों से होते हुए दरगाह तक पहुंची। इस दौरान हजारों अकीदतमंद, उलमा, सूफी, मशायक, शोआरा और अदीब शामिल हुए और मुल्क के मशहूर कव्वाल ने बज़्म ए शमा में अपनी कला का प्रदर्शन किया, जो उर्स की रौनक को और बढ़ा गया।

मेले में इस बार नुमाइश में विभिन्न प्रकार के मवेशी, घोड़े, भैंस, लकड़ी के फर्नीचर, तख्त, पाटा, बेलन, कप प्लेट समेत दहेज का सामान भी उपलब्ध था। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी की गई। इस मौके पर खजला हलवा, पराठा, चाट पकौड़ी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया।

हर साल की तरह इस साल भी मुल्क भर के व्यापारी मवेशियों और अन्य सामानों की खरीद-फरोख्त के लिए यहां आए हैं। मेले में विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए गए, जिसमें लोगों ने लंगर का स्वाद लिया। यात्रियों के लिए कयाम, रोशनी, मुफ्त पानी और सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त इंतजाम किए। मेले के दौरान अस्थाई कोतवाली बनाई गई, जहां कादर चौक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, एसएसआई कमलेश सिंह, एसआई हरिओम राजपूत और पुलिस फोर्स तैनात रहे। महिला पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी में सतर्क रहीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान, राजपूत प्रधान मुत्तलिब भाईया, पूर्व एसआई निहाल उद्दीन, पूर्व प्रधान चुन्नू मियां, अख्तर खान, बब्बन खान, नूरुद्दीन, इंतजार हुसैन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.