अलीगढ में यश रैंजीडैंसी में ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल पाँच पदक प्राप्त कर कॉलेज तथा जिले का नाम रोशन किया। मानशी चामुण्डा ने 64 किलो स्नैच तथा 80 किलो क्लीन – जर्क कुल 144 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।मानशी चामुण्डा ने गोल्ड मेडल सहित कुल तीन पदक प्राप्त किए।
45 किलो वेट जूनियर वर्ग में रौशनी ने 41 किलो स्नैच तथा 46 किलो क्लीन – जर्क कुल 87 किलो भार उठाकर 45 किलो भार उठाकर जूनियर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया ।
45 किलो भार सीनियर वर्ग में सन्तोषी कुमारी ने 48 किलो स्नैच तथा 68 किलो क्लीन – जर्क कुल भार 116 किलो उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक हासिल किया है।
49 किलो वज़न वर्ग में इस अवसर पर कॉलेज के मैंनेजर ज़ोहेब अली सय्यद और मैंनेजमेंट कमेटी के सदस्य सलमान अहमद प्राचार्य डॉ नजीबुल हसन खान ने सभी छात्राओ की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रवक्ता अफसार अहमद, अभिषेक कुमार,तय्यबा खांन, नावेद अहमद,वसीम उददीन, मोहम्मद सोहेल, परमिन्द्र कुमार वर्मा , डॉ मीना मिश्रा, वर्ष वैश्य, सिमरन गुप्ता, समरा साजिद, शिखर मिश्रा, जेबा जमीर, रीतिका पंत, उमरा, खांन ,नितिन, नन्दिनी,शिफा खांन, फैसल सहित समस्त सटाॅफ उपस्थित रहा।