बदायूं: स्प्रेडस्माइल्स फाउंडेशन (रजि) के तत्वावधान में जरुरतमंद छात्राओं को बांटा गया स्वेटर

Holi Ad3

हाजी सरफराज आलम खान की प्रथम पुण्यतिथि पर स्प्रेडस्माइल्स फाउंडेशन (रजि) के तत्वावधान में उनके परिवार की ओर से अशर्फी देवी कन्या विद्यालय, उझानी (बदायूं) उ० फ्री में जरुरतमंद पचास छात्राओं को निशुल्क स्वेटर ( जर्सी) उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के हाजी एजाज़ आलम, डा शाहआलम खान, मौ मिन्हाज आलम खान, मुशीर खान के साथ संस्था से जुड़े नगर के गणमान्यजन देवेंद्र कुमार, डा रजाली, राशिद, अनस, शहनवाज, मुईद सैफी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन की कोषाध्यक्षा फरहत परवीन ने विद्यालय परिवार की प्रमुख श्रीमती वीरु ( प्रधानाचार्य) , वसीम निगहत खान, कुसुम लता, मीनाक्षी ,रंजू गौतम, मिताषी, इच्छा, रजनी कुमारी आदि का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी छात्राओं के हित में कार्यक्रम आयोजित करने का विद्यालय परिवार को विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रमुख श्रीमती वीरु तथा वसीम निगहत खानम द्वारा सभी आंगुतकों का छात्राओं के हित में किये गए इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान भी उपस्थित रहे

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.