बदायूँ: पुलिस अधीक्षक ओपीसिंह ने “एचसीपी” मनोज कुमार और “एचसीपी” गिरीश गंगवार को पदोन्नति पर दी बधाई

बदायूं से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।

बदायूँ.पुलिस कार्यालय पर डॉ0 ओ0पी0सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ ने “एचसीपी” मनोज कुमार (पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ) व “एचसीपी” गिरीश गंगवार (पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ) को एचसीपी पद से उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर वर्दी पर स्टार लगाकर बधाई देते हुये उत्साहवर्धन किया और उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


इसके साथ ही नए दायित्वों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ निर्वहन करने के दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.