बदायूँ: 25 वर्ष पूर्ण होने पर बी.टी.सी 1999 बैच के शिक्षकों का रॉयल स्पाइस रेस्टोरेंट में  रजत जयंती समारोह

बदायूँ : शहर के रॉयल स्पाइस रेस्टोरेंट में बी.टी.सी 1999 बैच के सेवारत शिक्षकों की सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों का स्वागत पुष्प वर्षा और बैज लगाकर किया गया। इसके बाद, वरिष्ठ शिक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह और श्रीमती कमलेश ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सेवारत शिक्षकों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर 76 सेवारत शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह, शॉल और डायरी देकर सम्मानित किया गया। जनपद बरेली में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कमल ने सभी शिक्षकों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों ने अपने संघर्ष और प्रशिक्षण के दिनों की याद ताजा की और 25 वर्षों के अनुभवों को साझा किया।

संगीत व ग़ज़ल प्रस्तुति का विशेष आयोजन
समारोह में शिक्षकों ने गीत और ग़ज़ल प्रस्तुत किए। श्री राजवीर सिंह, श्री प्रेम आनंद शर्मा, श्रीमती पूनम पांडेय, श्री शैलेन्द्र सिंह, और श्री मोहर सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। विशेष रूप से, श्री मुकेश कमल और श्री फरहत हुसैन ने दोस्ती पर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया, जो सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया।

समारोह की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम की सफलता में श्री फरहत हुसैन, श्री हरीश दिनकर, श्री गुरू चरन दास और श्री मो. राशिद क़ादरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री कुंवरसेन और राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सीमा राजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आयोजन का संचालन और संगीत प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन श्री फरहत हुसैन ने किया, और ओर्केस्ट्रा टीम ने भी कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। समारोह में अन्य शिक्षकों जैसे अल्का गुप्ता, शांति यादव, धीरेंद्र सिंह, शाहिदा मंजूर, विजय मसीह, मुनेंद्र यादव, और कई अन्य सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.