बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील बिल्सी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनमानस की समस्याओं को सुना गया और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिकायतों के निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश
जनसमस्याओं की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को यह भी कहा गया कि जनशिकायतों की गहन जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
तहसील बिल्सी के मुख्य द्वार का उद्घाटन
समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील बिल्सी के मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर तहसील के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य तहसीलों में भी हुआ समाधान दिवस का आयोजन
जिले की अन्य तहसीलों में उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके प्रभावी समाधान के लिए निर्देश जारी किए।
🔹 प्रशासन द्वारा आयोजित इस समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को त्वरित न्याय और सुचारू सेवाएं प्रदान करना है।