बदायूं : तंबुओं का शहर बसाकर रोवर्स रेंजर्स ने बनाया बिना बर्तन भोजन

बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन पर रोवर्स-रेंजर्स ने तंबुओं का शहर बसाकर बिना बर्तन भोजन बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी। सर्वश्रेष्ठ क्रयू और टीमों को सम्मानित किया गया।

Badaun: Rovers Rangers set up a tent city and prepared food without utensils.मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.आशीष कुमार सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया उन्होंने कहा संघर्ष भरा जीवन महकता है। स्काउट ध्वज फहराया।
अध्यक्षता कर रहे स्काउट संस्था के जिला मुख्यायुक्त डा. वीपी सिंह सोलंकी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला और वर्तमान समस्याओं का समाधान है। डा. मोहन लाल मौर्य ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से देवत्व का उदय होता है।
Badaun: Rovers Rangers set up a tent city and prepared food without utensils.स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले रोवर्स-रेंजर्स 5 मार्च से बरेली कालेज बरेली में होने वाले रोवर्स-रेंजर्स समागम में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें बरेली व मुरादाबाद मंडल के महाविद्यालय शामिल होंगे।
महाराणा प्रताप क्रयू प्रथम, इंदिरा गांधी रेंजर टीम द्वितीय, भीमराव आंबेडकर क्रयू तृतीय स्थान पर रहा।
बेस्ट रोवर अमन कश्यप व देव माहेश्वरी और बेस्ट रेंजर रिया कश्यप को चुना गया।
रेंजर कांची वर्मा और रिया उपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार मिला। डा.सत्यम मिश्रा, प्रिंस विशाल दीक्षित, अनमोल निधि निर्णायक के रूप में रहे।
रेंजर प्रभारी रुचि चौहान और रोवर प्रभारी लक्ष्य सिंह चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डीओसी मु. असरार ने किया।
इस मौके पर मुकेश बाबू शर्मा, डा.प्रदीप चौरसिया, सारांश वशिष्ठ, डा.शिवराज कुमार, डा.प्रशांत कोहली, डा.संजीव कुमार सक्सेना, डा.विक्रांत उपाध्याय, डा.आशीष गुप्ता, डा.रवि भूषण पाठक, डा.सत्यम मिश्रा, अर्चना, डा.गौरव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.