बदायूँ। रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित प्रथम अंतर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरुष), जिमनास्टिक, फेसिंग और खो-खो प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें बरेली जोन के सभी 9 जनपदों ने भाग लिया। दूसरे दिन के मुकाबलों में कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्णायक मंडल में अमित रिछारिया (जिला क्रीड़ा अधिकारी), दीपेश कुमार (बेसिक शिक्षा पीटीआई), रामदास यादव (एनआईएस) और रामअवतार (बेसिक शिक्षा पीटीआई) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के नतीजे इस प्रकार रहे:
कबड्डी (पुरुष) सेमीफाइनल 1: जनपद पीलीभीत ने जनपद शाहजहांपुर को 36-03 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
कबड्डी (पुरुष) सेमीफाइनल 2: जनपद बदायूँ ने जनपद बिजनौर को 27-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी (महिला) सेमीफाइनल 1: जनपद बरेली ने जनपद बिजनौर को 20-07 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी (महिला) सेमीफाइनल 2: जनपद अमरोहा ने जनपद रामपुर को 24-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
कबड्डी (महिला) फाइनल: जनपद अमरोहा ने जनपद बरेली को 30-13 से हराकर कबड्डी प्रतियोगिता जीती।
खो-खो (महिला) सेमीफाइनल 1: जनपद बदायूँ ने जनपद पीलीभीत को 04-02 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
खो-खो (महिला) सेमीफाइनल 2: जनपद अमरोहा ने जनपद बरेली को 02-01 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
खो-खो (महिला) फाइनल: जनपद अमरोहा ने जनपद बदायूँ को 11-07 से हराकर खो-खो प्रतियोगिता जीती।
खो-खो (पुरुष) सेमीफाइनल 1: जनपद पीलीभीत ने जनपद शाहजहांपुर को 11-05 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।
खो-खो (पुरुष) सेमीफाइनल 2: जनपद बदायूँ ने जनपद रामपुर को 12-05 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
जिमनास्टिक (पुरुष) फाइनल: जनपद बदायूँ ने जनपद बिजनौर को 31-11 से हराकर जिमनास्टिक प्रतियोगिता अपने नाम की।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह बना रहा।