बदायूं: नि:क्षय पोषण योजना से प्रेरित होकर जिला क्षय रोग केन्द्र,बदायूं पर संदीप राजपूत पी पी एम , गजराज सिह स्वमसेवी , तौफीक, हसनैन,शाहिद हुसैन एस टी एल एस,दीपक कुमार एस टी एल एस,एवं जिला क्षयरोग अधिकारी बदायू द्वारा दस क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको खाद्य सामग्री की पोषण पोटली उपलब्ध करवाई गयी ।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जनपद के सभी संभ्रांत व्यक्तियों,सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को ऐसे कार्यों में बड़ चढकर गोद लेना चाहिए जिस से क्षय रोगियों को पोषण मिल सके जिससे उनकी टी बी की बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके। गोद लेने वाले व्यक्तियों को टी बी से ग्रसित मरीज की समय समय पर होने वाली जांचो को भी कराना चाहिए जिस से मरीज को दवाइयों से कितना फायदा हो रहा है एह पता चलता रहे । क्षयरोगी को नियमित समय से औषधियों का सेवन करना चाहिए एवं बीच मे दवाई भी नहीं छोड़ना चाहिए l इस अवसर पर ,सूरजपाल सिहं,प्रमोद कुलश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,विमल पाठक लेखाकार,आसिफ रजा,संदीप राजपूत,अनिल सक्सैना, ज्योति,अनुज सैनी, उमाशंकर,अशफ़ाक, आदि लोग उपस्थित रहे।