बदायूं: थाना कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

बदायूं। डा0 ओ0पी0 सिंह (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण तथा आलोक कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिजेन्द्र सिह की अगुवाई मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहें चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल सहित मौहम्मद मुस्तकीम उर्फ सोनू और इस्तिकार हुसैन को 15 टुकजे चैचिस नं0 के टुकडे चैचिस नं0 MBLHA10ASDHH14229 व मो0सा0 चैसिस सहित , मोटर साकिल के 33 टुकडे व दो नम्बर प्लेट UK06KA2408 मो0सा0 के चैसिस वाले हिस्से को गलान्डर से घिसकर हुए मोटर साकिल के पूर्जो सहित बडे सरकार कबुलुपुरा रोड गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 470/23 धारा 413/414/411 भादवि पंजीकृत कर अभि0गण को माननीय न्यायालय भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.