एसओजी व थाना बिसौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बदायूँ पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 अभियुक्तों किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से निर्मित/अर्धनिर्मित 10 अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद

बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जनपद बदायूं के निर्देशानुसारअपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पुलिस अधीक्षक ग्रमीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिसौली के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बिसौली के नेतृत्व मे कोतवाली बिसौली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व भारी मात्रा मे नाजायज असलहो सहित 02 नफर अभि0 को गिरफ्तार किया गया।

Badaun police got important success due to joint action of SOG and police station Bisauli
आज दिनांक 18.01.24 को थाना बिसौली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से मुखविर खास की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम कोट के जंगल में गन्ने के खेत में अभि0गण द्वारा अवैध शस्त्र बनाये जा रहे थे। अभि0गण को मौके पर 1- तौहीद उर्फ टीटू पुत्र शमसुद्दीन निवासी मनौना थाना ऑवला जनपद बरेली 2- आसिफ पुत्र जाकिर निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गय। जिनके कब्जे से निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए । पूर्व में भी उपरोक्त अभियुक्तगण को अवैध शस्त्र व मय उपकरण के वर्ष 2021 में थाना बिल्सी में गिरफ्तार किया गया था ।
गिरफ्तारी स्थान
जंगल बहद ग्राम कोट थाना बिसौली
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- तौहीद उर्फ टीटू पुत्र शमसुद्दीन निवासी मनौना थाना ऑवला जनपद बरेली
2- आसिफ पुत्र जाकिर निवासी मनौना थाना ऑवला जनपद बरेली
बरामदगी विवरण: 
1. पाँच तमचा 315 बोर
2- एक पौनिया बारह बोर
3- तीन तमन्चा बारह बोर4. एक इकनाली बन्दूक बारहबोर
5- शस्त्र वनाने के उपकरण
आपराधिक इतिहास :
1-अ0स 283/21 धारा 3/25 A Act बिल्सी
2-अ0सं0 284/21 धारा 5/25 A-Act
3- अ0सं0 – 21/24 धारा 5/25 A-Act
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना बिसौली:
1- प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस / SOG नीरज कुमार
2- उप०नि०धर्मेंद्र सिंह, सर्विलांस/SOG
3- हे0का0 संजय सिंह, सर्विलांस/SOG
4- हे0का0 मुकेश कुमार, सर्विलांस/SOG
5- हे0का0सचिन झा, सर्विलांस/SOG
6- हे0का0 विपिन कुमार, सर्विलांस/SOG
7- हे0का0 शराफत हुसैन, सर्विलांस/SOG
8- हे0का0 सचिन कुमार, सर्विलांस/SOG
9- का0 अरविंद कुमार, सर्विलांस/SOG
10-का0 भूपेंद्र कुमार, सर्विलांस/SOG
11-का0 आज़ाद कुमार, सर्विलांस/SOG
12-का0 कुशकान्त सर्विलांस/SOG
13-का0 मनीष कुमार सर्विलांस/SOG

Leave A Reply

Your email address will not be published.