बदायूँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक लूट का खुलासा

Holi Ad3

बदायूँ : 22/23 जनवरी 2025 की रात में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की घटना का बदायूँ पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण किया। थाना मुजरिया पुलिस टीम और सर्विलांस/स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

बरामदगी और गिरफ्तारियां
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 01 ट्रक, 01 टोयोटा अरबन क्रूसर, 14 लाख रुपये और 293 डायमंड रिफाइंड टीन कनस्तर (287 खाली और 06 भरे) बरामद किए। इसके अलावा, पुलिस ने 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Holi Ad2

Holi Ad1

पुलिस टीम की सफलता और पुरस्कार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के.के. सरोज के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई। सर्विलांस/स्वाट टीम और थाना मुजरिया पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। घटना के सफल अनावरण और बरामदगी में शामिल टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.