बदायूँ: सीएमओ की अध्यक्षता में क्षय रोग के मरीजों को गोद लेने का आयोजन

30 टीबी मरीजों को गोद लेकर किया गया पोषण सहायता प्रदान

Holi Ad3

बदायूँ: जिला क्षय रोग केंद्र बदायूँ एवं ब्लॉक सलारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाही फरीदपुर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की अध्यक्षता में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 30 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। जौहरी नर्सिंग होम और जौहरी ब्लड बैंक ने मिलकर 15 मरीजों को गोद लिया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाही फरीदपुर के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने अन्य 15 मरीजों को गोद लिया।

मरीजों को पोषण सहायता और इलाज की जिम्मेदारी दी गई

गोद लिए गए सभी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई और उनका इलाज पूरा होने तक उनके स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी ली गई। सीएमओ ने इस अवसर पर बताया कि सभी टीबी मरीज यदि 6 महीने तक समय से अपना इलाज जारी रखते हैं, तो वे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मरीज बीच में इलाज छोड़ने न पाएं, क्योंकि इलाज न करने से टीबी और खतरनाक हो सकती है।

Holi Ad1

100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की जानकारी दी गई

Holi Ad2

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 24 मार्च तक 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें उन लोगों की पहचान की जाएगी, जिनमें टीबी होने की संभावना अधिक है। इस दौरान सभी की टीबी जांच और एक्स-रे किया जाएगा, ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रह जाए।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में जौहरी नर्सिंग होम और ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. अभिनव सिंह, लैब तकनीशियन चंचल सिंह, एसीएमओ डॉ. जावेद हुसैन, डॉ. सनोज मिश्रा, एमओआईसी डॉ. नरेंद्र पटेल, डॉ. हरस्वरूप, अजहर मोहम्मद खा, अमित चौहान, सर्वेश कुमार सिंह, संदीप राजपूत, आसिफ रजा, सुदेश सक्सेना, शाहिद हुसैन और उमाशंकर समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.