Badaun News: नगर में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा का औचक निरीक्षण

सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए सख्त निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने नगर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेने के लिए संयुक्त वार्ड नंबर 7 और 10, मोहल्ला जोगीपुरा, खंडसारी से गांधी ग्राउंड जाने वाले मार्ग का औचक निरीक्षण किया।

गंदगी पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान मार्ग पर गंदगी देखकर नगर पालिका अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक सफाई नायक संदीप और सफाई कर्मचारी रूपा का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक को साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए।

निर्देश और चेतावनी
फात्मा रज़ा ने अधिकारियों से कहा:

नाले की सफाई जल्द से जल्द पूरी की जाए।
नियमित रूप से रोजाना सफाई सुनिश्चित की जाए।
यदि सफाई न होने की शिकायत मिली, तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार और राजीव मालिक समेत नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था सुधारने का संकल्प
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों को भी साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.