बदायूं, 17 फरवरी। समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा सांसद माननीय आदित्य यादव ने आज ग्राम पोगौटिया, गिरधरपुर, औरंगाबाद माफी, व्योर, सेमरमई, विजय नगला और रसूलपुर में पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत को स्वीकार किया। इसके पश्चात, उन्होंने ग्राम उझौली, मो. नगर सुल्हरा, व्योर, चंदौरा, थरा, बाकरपुर खरेर और मोहल्ला कबूलपुरा में आयोजित PDA पंचायत में भाग लिया।
PDA पंचायत को संबोधित करते हुए सांसद आदित्य यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कई बार ऐसा देखा गया है जब बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का अपमान किया गया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।
उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कई योजनाएं लागू की गईं। बदायूं में मेडिकल कॉलेज बनवाने का उद्देश्य था कि हर वर्ग को समान स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। लेकिन वर्तमान सरकार शिक्षा के बजट में कटौती कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
सांसद ने कहा कि सरकारी संस्थाओं का निजीकरण देश के रोजगार को खत्म करने की साजिश है। यदि सरकारी संस्थान बचे रहेंगे, तो आरक्षण और रोजगार की उम्मीद भी बनी रहेगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एकजुट होकर सत्ता में लाना होगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक आबिद रज़ा, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राजू जाटव, मोर सिंह जाटव, यासीन गद्दी, राजेंद्र शाक्य, डॉ. राजवीर सिंह, स्वाले चौधरी, मो. मियां, नत्थू राम कश्यप, अनवर आलम, संतोष कश्यप, तरुण शाक्य, प्रमोद, टीटू पाल, मोदप्रकाश पाल, सरवन कश्यप, शशांक यादव और अनिल गोस्वामी सहित कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।