बदायूं सांसद आदित्य यादव का 28 और 29 दिसंबर का भ्रमण कार्यक्रम

बदायूं : समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदित्य यादव 28 दिसंबर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं में आयोजित विभिन्न राजनैतिक और निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बदायूं स्थित (डी.एम. रोड, सिविल लाइन) अपने आवास पर आम जनता और सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने से होगी।

ग्राम मझिया और अन्य स्थलों पर कार्यक्रम
प्रातः 11:15 बजे सांसद आदित्य यादव विधानसभा क्षेत्र बदायूं के ग्राम मझिया में सम्राट अशोक पर्यटक स्थल और सूर्यकुंड में बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, प्रातः 11:45 बजे शहर बदायूं में चक्कर की सड़क पर स्थित वैदो टोला में श्री मौलवी नसीरुद्दीन से मिलेंगे। अपराह्न 12:00 बजे सांसद आदित्य यादव ग्राम आरिफपुर नवादा में श्री तयान निजामी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

बिसौली क्षेत्र और अन्य शोक संवेदनाएं
तत्पश्चात, अपराह्न 12:30 बजे विधानसभा क्षेत्र बिसौली के कस्बा बिसौली में रानेट चैराह बिसौली स्थित सोतनदी पुल का निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 1:00 बजे ग्राम परवेजनगर में श्री रामजीमल (आर्मी जवान शहीद राजेश कुमार) के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद, सांसद आदित्य यादव अन्य गांवों में भी शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे, जिनमें ग्राम कौरेरा (महेश यादव पूर्व प्रधान), ग्राम नहडोली (कल्याण सिंह), ग्राम हरदासपुर (अनिल यादव), और ग्राम सर्वा (ओमवीर यादव प्रधान) शामिल हैं।

निजी कार्यक्रम में भागीदारी
शाम 4:00 बजे नगर पंचायत मुड़िया में दिनेश भट्ट के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड, सिविल लाइन, बदायूं) में करेंगे।

29 दिसंबर 2024 का कार्यक्रम
29 दिसंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बदायूं स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड, सिविल लाइन) में सपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद, अपराह्न 12:00 बजे ग्राम हैदलपुर में ओमपाल और ग्राम निजामपुर में मुश्ताक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। सांसद आदित्य यादव अन्य ग्रामों में भी शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे।

अंतिम शोक संवेदनाएं
सांसद आदित्य यादव ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन (रामवीर सिंह यादव, ठाकुरदास), ग्राम सतेती (मुकेश सोंलकी, रामपाल शाक्य), और कस्बा बिल्सी (मुश्ताक हुसैन) में निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद, ग्राम बादशाहपुर (महेंद्र यादव), ग्राम खैरी (दानिश खान), ग्राम गौसमनगर (मुनेन्द्र यादव), ग्राम नगला सालार (इन्द्रपाल), ग्राम अण्डुआ नगला (योगेन्द्र), और ग्राम मटकुली (श्रीपाल सिंह यादव) में शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अंत में, सायं 6:00 बजे ग्राम पिपरौल में रामचन्द्र कश्यप के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.