बदायूं सांसद आदित्य यादव ने बिसौली के दबतरा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के पुनः संचालन के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

बदायूं: बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदित्य यादव ने बिसौली विधानसभा क्षेत्र के दबतरा रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र में ट्रेन संख्या-04303/04304 बरेली-चन्दौसी-दिल्ली पैसेंजर और ट्रेन संख्या-04365/04366 मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली पैसेंजर की रद्दीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

सांसद आदित्य यादव ने बताया कि इन ट्रेनों के रद्द होने से करीब 150 गांवों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों का नियमित संचालन बरेली, मुरादाबाद, चन्दौसी और दिल्ली जैसे प्रमुख स्थानों के लिए व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था। ट्रेनों के रद्द होने से विद्यार्थियों, मरीजों, कर्मचारियों और छोटे रोजगार करने वालों को परिवहन संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

सांसद ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले पर शीघ्र विचार करते हुए उक्त ट्रेनों को फिर से प्रतिदिन संचालित करने का निर्णय लिया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.