बदायूं। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव और राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद शेख शाही रसनताव रोशन जमीर सुल्तानउल आरफीन साहब सोहरबदी रहमतुल्लाह अलैहे बड़े सरकार के 814वें उर्स ए मुबारक के अवसर पर दरगाह पहुंचकर गुलपोशी और चादरपोशी की।
देश में अमन-शांति की दुआ
चादरपोशी के बाद सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर रहें, एक-दूसरे का सहयोग करें और हज़रत मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलें।
उर्स में बड़ी संख्या में मौजूद रहे नेता और गणमान्य व्यक्ति
इस पवित्र अवसर पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
प्रेमपाल सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष), कैप्टन अर्जुन सिंह, सुनील यादव (जिला पंचायत सदस्य), उदयवीर सिंह शाक्य (जिला उपाध्यक्ष), आबिद अली (चेयरमैन, आंवला), इशरत अली (चेयरमैन, सैदपुर), फहीम उद्दीन (चेयरमैन, अलापुर), किशोरी लाल शाक्य (विधानसभा अध्यक्ष, बिल्सी), ओमवीर सिंह यादव (विधानसभा अध्यक्ष), फरहत अली (नगर अध्यक्ष), साजिद अली (वरिष्ठ सपा नेता)।
इसके अलावा अजीत यादव (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), पवन गुप्ता (जिलावार अध्यक्ष), ओमकार सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), वफ़ाती मियां (पूर्व शहर अध्यक्ष, कांग्रेस) सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उर्स में उमड़ा आस्था का सैलाब
दरगाह पर इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उर्स की रस्मों में हिस्सा लिया। इस मौके पर गुलफाम पीर जी, इनाम पीर जी, अहिद पीर जी, सोहेल पीर जी, हर्षित यादव, बब्लू, कौसर अली, मोहम्मद मियां, मोहतशाम सिद्दीकी, फैजान, सलमान, डॉ. आशू, राहत चौधरी, सरदार भजन सिंह, सी.एल. गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उर्स के आयोजन में भाईचारे का संदेश
उर्स का आयोजन सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। इस दौरान सभी ने शांति, प्रेम और आपसी सहयोग की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।