बदायूं – दहगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मिशन शक्ति का आयोजन

एक नवम्बर बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार व CHC प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष यादव की मौजूदगी में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आरक्षी प्रिया शर्मा एवं पिंकी कुमारी ने महिला वीमेन हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076 एवं सायबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें जानकारी दी आगे उन्होंने बताया कि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर जो शिकायतकर्ता शिकायत करेंगे उनके नाम भी गोपनीय रखे जाएंगे। साथ ही बताया कि आपके कस्वा दहगवां में स्टेट बैंक के पास पिंक वूथ खुल गया है। आप वहां पहुंचकर अपनी शिकायत कर सकती हैं।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आज 1 नवम्बर से यातायात माह का शुभारम्भ हो चुका है सभागार में मौजूद सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके बच्चे भाई जो भी बाइक सड़क पर चलाये तो उनकी उम्र 18 वर्ष से कम न हो साथ ही हैलमेट व ड्राइविंग लायसेंस भी होने चाहिए। एव कार में सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें।

इस दौरान मौजूद महिलाओं व लोगो से SHO राकेश कुमार ने कहा कि यदि आपके आसपास कोई घटना घट जाए या कोई परेशानी हो तो आप हमारे CUG 9454402953 के अलाबा हमारे पर्सनल नम्बर 7017273349 पर कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। और बहुत कम ही समय मे हम आपके पास पहुंचने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर MOIC डॉ पीयूष यादव, SHO राकेश कुमार, दहगवां चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार, SI राकेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर मो. हसन, चीफ फार्मासिस्ट ऋषि यादव,प्रदीप यादव प्रधान,नगर पंचायत से देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार एम.टी. एस, शिशुपाल सहित महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.