बदायूँ:आपसी विवाद में अधेड़ किसान की हत्या

बदायूँ से इन्तजार हुसैन की रिपोर्ट
खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की आपसी विवाद में उसके साथियों ने हत्या कर दी। सुबह जब अधेड़ घर वापस नही पहुंचा तो परिजन ट्यूबेल पर पहुंचे तो चारपाई पर उसकी लाश पड़ी थी। सूचना पर एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

मामला बदायूँ वजीरगंज थाना इलाके के रजलामई गांव का है। जहां 50 वर्षीय अधेड़ मुंशीलाल का अपने तीन साथियों से उस वक्त खाने के दौरान झगड़ा हो गया। जब वे फसल की रखवाली करने ट्यूबवेल पर गए थे और तीनों साथियों के साथ खाना खा रहे थे। किसी बात पर झगड़ा हो गया और तीनों आरोपियों ने मुंशीलाल की हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.